ग्रेटर नोएडा, सितंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर क्षेत्र के सीआईएसएफ परिसर में तैनात सिपाही और उसकी मां ने पुत्र की चाहत में दो बेटियां हो जाने के बाद प्रताड़ित कर महिला को आत्महत्या करने पर किया मजबूर बीते मंगलवार को पीड़ित महिला ने अपने परिवार को फोन कर बताया कि ससुरालियों द्वारा लगातार ताने देते हुए बेरहमी से मारपीट की जा रही है और इस बार मुझे जान से खत्म करने के लिए भी कह रह रहे हैं जिसके कुछ देर बाद फोन कट गया और जिसके कुछ समय पश्चात बेटी की मौत की खबर परिजनों को अस्पताल में जाकर मिली।

बागपत के इब्राहीमपुर निवासी परिवार ने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2014 मे हिन्दू रीती रिवाज से सीआईएसएफ में बतौर सिपाही सोनू मलिक बागपत के सिलाना थाना क्षेत्र में की थी जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित सीआईएसएफ कैंप में ड्यूटी करता है जिससे शादी के कुछ दिनो तक सब कुछ ठीक रहा परन्तु कुछ दिन बीत जाने के बाद ससुरालीजन सास शकुंतला घर का काम करने को लेकर छोटी छोटी बातो पर ताना मारते कि तेरे बाप ने इतना धन नही दिया कि तू काम नही करेगी और भी बहुत से तरीके से मानसिक रुप से प्रताडित करती रही। सिपाही सोनू मलिक मलिक से शादी के बाद महिला रितु को दो बेटियां हुई जिनकी उम्र आठ व पांच वर्ष है। पहली बेटी के जन्म से पूर्व गर्भावस्था के दौरान रितू की सास व पति सोनू मलिक जबरन लिंग परीक्षण कराने के लिये काफी दबाव बनाया । इसके बारे में जब रितू ने अपने परिजनों को बताया तो उस वक्त परिजनों द्वारा ससुरालीजन से बातचीत की गई और समझाया कि जो प्रभु की इच्छा होगी वही होगा।

उस समय ससुरलिजन राजी हो गये परन्तु बड़ी बेटी के जन्म के बाद से फिर से वही ताना देने लगे और प्रताडित करने लगे। इस दौरान दंपति को दूसरी बार बेटी हुई। अब इसके बाद रितू के पति व सास ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी और कहने लगे कि तू पापिन है और तुझे तो श्राप है तेरे लडका वहीं होगा यहाँ से भाग जा दोनो लडकी पैदा होने के बाद लडके की चाह में ससुरालीजनो द्वारा गर्भावस्था के दौरान दो बार लिंग परीक्षण कराके लडकी होने का पता चलने पर उसका गर्भपात करा दिया। पति सोनू मलिक रितू से रोज मारपीट करता और जब रितू उसका विरोध करती तो उसकी माँ शकुंतला भी उकसाकर अपने लड़के से रितू को पिटवाती ।

इन सब प्रताड़ना के बाद परिजन अपनी शादीशुदा बेटी को अपने घर ले गये जो करीब एक वर्ष तक रहने के बाद समाज के लोगो ने पंचायत कराई गई जिसके बाद पति सोनू मलिक किराये के मकान पति रितु को लेकर सूरजपुर क्षेत्र में ही लखनावली में रहने लगे।

जिसके पश्चात फिर से दिन प्रतिदिन इन लोगो द्वारा महिला के साथ मारपीट करना और जुल्म करने शुरू कर दिये। अत्यधिक प्रताड़ना सहते हुए पीड़ित महिला ने बीते मंगलवार देर शाम अपने परिजनों को फोन किया और बोली ये लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे है और कह रह है कि आज तो तुझे मार ही देगे और अचानक से फोन कट गया जिसके बाद परिजनों द्वारा रितू के फोन व सोनू व उसकी सास शकुंतला के फोन पर फोन करते रहे परन्तु किसी ने फोन नही उठाया जिस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और सभी परिजन बागपत से सीधे लखनावली सुरजपुर इनके घर पर पहुंचे तो उन्हें पता चला की रितू ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती है। वहां से सभी परिजन कैलाश अस्पताल रवाना हुए जहां अस्पताल में परिजनों को दामाद सोनू मलिक मिला और जब उससे पुछा की रितू को क्या हो गया है तो वह कुछ नही बोला उसके बाद डाक्टर से पुछा तो डाक्टर ने बताया की रितु की मृत्यु हो गई है।

इस घटना के बाद मृतक महिला के भाई ने सूरजपुर थाना में शिकायत पत्र देकर ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित कर आत्महत्या को उकसाने पर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की गई जिसके पश्चात थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति और सास को गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ कानूनी वैधानिक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की अन्य कारवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित