बेगूसराय , नवंबर 13 -- बिहार में बेगूसराय ज़िले के एफ सीआई थाना क्षेत्र में गुरूवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के बरौनी घटकिंडी टोला निवासी विभा देवी (42) अपने पुत्र गोलू कुमार (18) के साथ बाइक से मोकााम की ओर जा रही थी। इस दौरान के बीहटचांदनी चौक के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दौरान तेज रफ्तार तेज रफ्तार ट्रक ने विभा देवी और उसके पुत्र गाूलू को कुचल दिया। इस घटना में मां-बेट की मौत हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित