बेगूसराय , अक्तूबर 16 -- ज़िले के बछवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया के दौरान तेघड़ा अनु मंडल कार्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई।

सूत्रों के अनुसार, झड़प उस समय हुई जब भाजपा के प्रत्याशी एवं राज्य के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता और कांग्रेस प्रत्याशी गरीब दास के समर्थकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई।

घटनास्थल पर स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और हालात को नियंत्रित किया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित