बेगूसराय , अक्टूबर 22 -- बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम ट्रेन से कटकर एक महिला और उसकी पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रहुआ ढ़ाला के समीप रेल पटरी पार कर रहे चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतकों में तीन लोगों की पहचान रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो,मदन महतो की पत्नी रीता देवी और उसकी पुत्री रोशनी कुमारी के रूप में की गयी। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि चारों लोग रघुनाथपुर गांव से मेला देखकर घर लौट रहे थे, तभी यह घटना हुयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित