बेगूसराय , दिसंबर 10 -- बिहार के बेगूसराय जिले में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष नीलेश महतो की मंगलवार रात उनके पीरनगर स्थित आवास पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक नीलेश महतो छौड़ाही थाना अंतर्गत पीरनगर गांव का मूल निवासी था और सत्तारुढ़ जदयू का प्रखंड अध्यक्ष था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे जमीन विवाद एक मुख्य कारण हो सकता है, क्योंकि मृतक के परिवार का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
पुलिस ने परिजनों की ओर से नामजद किये गये एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित