बिहार दुर्घटना मौतबेगूसराय, अक्तूबर 22 -- बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक पिकअप वैन, ट्रक से टकराई , जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

इस दुर्घटना में मरे लोगों की पहचान मोहम्मद तनवीर (18), मोहम्मद कलाम (45), और मोहम्मद नवाब (30) के रूप में हुई है, जो भागलपुर जिले के बीरबन्ना गाँव के रहने वाले थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनो व्यक्ति आज बनारस से अपने घर लौट रहे थे।

इस घटना के बाद चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।ट्रक चालक घटना के बाद मौक़े से फरार हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित