उदयपुर , दिसंबर 14 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में पीर बावजी के समीप रविवार शाम को ट्रेलर की चपेट में आने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक (गिर्वा) गोपाल सिंह चंदेल ने बताया कि उदयपुर-सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग 127 पर गोगुंदा से उदयपुर जा रहा पत्थरों से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पीर बावजी के पास डिवाइडर पार करके सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गया। उसने दो कारों को भी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरी कार में सवार चार व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद राजमार्ग दो घंटे तक बाधित हो गया और दोनों तरफ पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई।
पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर मार्ग खुलवाया । उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को गोगुंदा उपजिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित