चेन्नई , अक्टूबर 05 -- बेंगलुरु बुल्स ने अंतिम मिनटों में सुपर टैकल की बदौलत रविवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 66वें मैच में तमिल थलाइवाज को 33-29 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज से पिछली हार का बदला भी ले लिया है।
आज यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गये बेंगलुरु बुल्स ने शानदार प्रदर्शन दर्ज करते हुए जीत दर्ज की। बेंगलुरु बुल्स की 12 मैचों में यह छठी जीत है और अब वो 12 अंक लेकर अंकतालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, तमिल थलाइवाज को 12 मैचों में सातवीं हार का मुंह देखना पड़ा है और टीम 10 अंक लेकर आठवें नंबर पर है।
विजेता बेंगलुरु के लिए अलीरेजा मीरजैन ने 10 और डिफेंडर संजय ने पांच प्वाइंट लिए। थलाइवाज के लिए कप्तान अर्जुन देशवाल ने नौ और रोहित ने छह अंक लिए।
मेजबान तमिल थलाइवाज के लिए अर्जुन देशवाल पहले ही रेड में टैकल कर लिए गए। अर्जुन के बाहर जाते ही बेंगलुरु बुल्स ने मैच में पकड़ बना ली और खेल के शुरुआती मिनटों में खुद को आगे रखा। हालांकि इसके बाद थलाइवाज और बेंगलुरु के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और पहले 10 मिनट के खेल में दोनों टीमें 9-9 की बराबरी पर थी।
इसी बीच, मैच के 14वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया और स्कोर को फिर से 15-15 की बराबरी पर ला दिया। थलाइवाज ने इसके बाद अर्जुन और रोहित बेनिवाल को पांच-पांच प्वाइंट के दम पर हाफ टाइम तक खुद को 18-17 से आगे रखा।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 27वें मिनट तक तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स की टीम 20-20 की बराबरी पर थी। बेंगलुरु के लिए आज सिर्फ अलीरेजा मीरजैन ही चल रहे थे। 28वें मिनट में अर्जुन फिर से टैकल कर लिए गए और थलाइवाज ने मैच में लीड लेने का मौका गंवा दिया। मैच के 30वें मिनट तक बेंगलुरु बुल्स की टीम थलाइवाज के खिलाफ 23-21 से आगे थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित