हैदराबाद , अक्टूबर 26 -- बेंगलुरु टॉरपीडोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया के सीजन 4 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इस टीम ने मुंबई मीटिओर्स को 3-0 (15-13, 16-4, 15-13) के सीधे सेटों में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
आज यहां गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दोंनों टीमें मुकाबले की शुरुआत में सतर्क नजर आईं और मिडल जोन से खेल को नियंत्रित करने की कोशिश की। पेटर आलस्टैड ऑस्टविक ने जोएल बेंजामिन को शानदार ब्लॉक किया, लेकिन बेंगलुरु टॉरपीडोज ने तुरंत वापसी करते हुए जिश्नु के ब्लॉक से शुभम चौधरी को रोक दिया। कप्तान और सेटर मैट वेस्ट के सटीक वितरण ने बेंगलुरु टॉरपीडोज को लय में ला दिया। वहीं सेथु की सर्विस प्रेशर से बेंगलुरु टॉरपीडोज़ को बढ़त मिली, जिससे मुंबई मीटिओर्स को शुरुआती सुपर पॉइंट लेना पड़ा। मीटिओर्स ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वेस्ट की रणनीतिक सेटिंग ने बेंगलुरु को पहला सेट जीतने में मदद की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित