प्रयागराज , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया और कहा कि प्रयागराज में पांच लोगों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिले इसके लिए इंतजाम किए जा रहे है। श्री पाठक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जल्द ही बेड और संसाधन बढ़ाए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज को चिकित्सा का केंद्र बनाया जाएगा।

वहीं सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद बोलने पर प्रतिबंध वाले बयान पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते है। गैर कानूनी गतिविधियों की इजाजत बिल्कुल भी नहीं है। अगर कोई सड़क पर निकल कर अराजकता करता है तो एफआईआर हुई है।

राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के निष्पक्ष चुनाव वाले बयान पर श्री पाठक ने कहा कि निर्वाचन आयोग हमेशा निष्पक्ष चुनाव कराता है और विपक्ष हमेशा से ही संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाकर अपनी हार को छुपाता है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याण योजनाओं के साथ लोगों का भरोसा जीत चुकी है। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित