हरिद्वार , अक्टूबर 28 -- भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से भेंट की।
मुलाकात के दौरान दोनों के बीच धर्म, समाज और समकालीन विषयों पर गहन चिंतन हुआ।
इस अवसर पर श्री बृजभूषण शरण सिंह ने जगतगुरु को नवंबर में उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद स्थित नंदिनी नगर में आयोजित होने वाले सनातन धर्म सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि एबीसीडी न जानने वाले भी सनातन पर सवाल उठा रहे हैं। समय-समय पर धर्म के खिलाफ कुचक्र रचा जाता रहा है।
पूर्व सांसद ने बताया कि इस सम्मेलन में देशभर के संत-महात्मा, आचार्य और विद्वान एकत्र होकर सनातन धर्म की दिशा और दशा पर मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस चिंतन से जो निष्कर्ष निकलेंगे, उन पर राष्ट्रव्यापी स्तर पर ठोस कार्य किया जाएगा।
उन्होंने स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें आयोजन में पधारने का आग्रह किया।
श्री बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को दो दिन के प्रवास पर हरिद्वार पहुंच गए थे, जहां पूर्वांचल के प्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित