बून्दी , अक्टूबर 22 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को राजस्थान में बून्दी पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापारियों और नागरिकों से मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामनायें दीं।

श्री बिरला ने आजाद पार्क से लेकर सब्जी मंडी मार्ग, नागर सागर कुंड, चौगान गेट, इंद्रा मार्केट और सूर्यमल मिश्रण सर्कल तक पैदल भ्रमण किया और लोगों से आत्मीय संवाद किया। जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने श्री बिरला का स्वागत किया वहीं बिरला ने भी लोगों को कुशलक्षेम पूछी।

इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि दीपावली का यह वह अवसर है जब हमें बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने और अपनों से मिलने का सुखद अवसर मिलता है। इस बार केन्द्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में किए संशोधन जैसे पहल ने बाजारों में रौनक और उत्साह को दूगना कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित