बीजापुर , नवंबर 06 -- चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत मंगलवार से की गई। इस अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) ने घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क साधना प्रारंभ कर दिया है। वे आवश्यक प्रपत्रों का वितरण, सूचना संग्रह और मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य पूरी तत्परता से कर रहे हैं।
इस अभियान का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं समावेशी बनाना है। आयोग का प्रयास है कि कोई भी पात्र नागरिक, विशेषकर वे युवा जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाएं। बीएलओ प्रत्येक घर जाकर पात्र नागरिकों का नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों के नाम हटाने तथा स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं की प्रविष्टियों को सुधारने का कार्य कर रहे हैं।
इस अभियान में बीएलओ के साथ-साथ रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं अन्य स्थानीय कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं, जिन्हें वालंटियर के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग से अभियान की गति और प्रभावशीलता दोनों में वृद्धि हुई है।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का सबसे अहम कदम है। इस कार्य से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगामी चुनावों में प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार मिल सके और किसी भी त्रुटि के कारण कोई मतदाता वंचित न हो।
जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि जब बीएलओ उनके घर पहुँचें तो वे आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करें और अपने परिवार के सभी योग्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएँ। अभियान के प्रति लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही एक सटीक, पारदर्शी और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी जिससे लोकतंत्र की जड़ें और अधिक मज़बूत होंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित