बुलढाणा , अक्टूबर 16 -- महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य के बुलढाणा जिले की मतदाता सूची में एक लाख फर्जी नाम शामिल हैं।

श्री गायकवाड़ ने कहा कि वह जिला प्रशासन के सामने लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं लेकिन इस पर कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि सूची में हजारों मृतकों और प्रवासी व्यक्तियों के नाम अब भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मतदाता शहर और ग्रामीण दोनों इलाके में दर्ज हैं और वो सकता है कि वह दो वोट करते हों।

श्री गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने चार हजार से अधिक नाम जिलाधिकारी को सौंपे हैं, लेकिन कोई भी सुधार के कदम अब तक नहीं उठाये गये हैं।

शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत पर तीखा हमला करते हुए श्री गायकवाड़ ने उन्हें एक "विनाशकारी मानसिकता वाला नेता" कहा तथा उन पर पहले अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचाने और अब गठबंधन सहयोगियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित