बुलन्दशहर , दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश की बुलन्दशहर पुलिस ने नकली सीबीआई अधिकारी बनकर एक ज्वैलर के घर डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से डकैती के दौरान लूटे गए करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, 13 लाख 30 हजार रुपये नकद, अवैध असलहा, घटना में प्रयुक्त बाइक व कार बरामद करने का दावा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 19 दिसम्बर की सुबह अनूपशहर कस्बे में ज्वैलर शंकर भगवान के घर बदमाशों ने स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर प्रवेश किया और कथित छापे का हवाला देते हुए परिवारजनों को एक कमरे में बंद कर घर में रखी नकदी व ज्वैलरी लूट ली। घटना के कुछ समय बाद घर में काम करने वाली महिला के पहुंचने पर मामले की जानकारी आसपास के लोगों को हुई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

एसएसपी ने बताया कि एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस तथा त्रिनेत्र ऐप की सहायता से जांच की गई। छानबीन में पता चला कि घटना से दो दिन पहले ज्वैलर के घर की रेकी की गई थी। जांच के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि संजय नामक व्यक्ति, जो पूर्व में ज्वैलर की दुकान पर काम कर चुका था और वर्तमान में उनके मकान के आसपास ट्रैक्टर से बिल्डिंग मटेरियल व फर्नीचर ढोने का काम करता था, ही इस डकैती का सूत्रधार है। वह ज्वैलर के घर की गतिविधियों पर नजर रखता था और उसी ने अन्य बदमाशों को डकैती के लिए उकसाया।

एसएसपी ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी द्वारा जो सामान लूटे जाने की सूचना दी गई थी, उससे अधिक ही बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 28 तोला सोना, 200 ग्राम चांदी तथा 13 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

उन्होने बताया कि इस सिलसिले में इन्द्रपाल उर्फ ताऊ उर्फ गुड्डू, याकेश उर्फ छोटू,यशपाल उर्फ राजा,सचिन और संजय शर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ चूड़ियां, पांच अंगूठियां, तीन टॉप्स, एक लॉकेट, एक गले की चेन, एक टीका, चार नाक की नथ, एक हार, एक मंगलसूत्र, नथ की चेन, सोने के सिक्के (कुल वजन लगभग 280 ग्राम), चांदी की पाजेब सहित अन्य आभूषण, 13 लाख 30 हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित