बुलंदशहर 21नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग -34 पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक मिनी बस और फार्च्यूनर की भीषण टक्कर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के निजी गनर की मौत हो गयी जबकि दस यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए इनमें कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस अधीक्ष (एसपी) सिटी शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि कल देर रात सिकंदराबाद हाईवे बिलसुरी चौकी के समीप एक मिनीबस को तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी जिससे मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई इसके साथ ही ट्रक भी मौके पर पलट गया साथ ही ट्रक के पीछे चल रही एक स्थानीय भाजपा नेता की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें बैठा भाजपा नेता का निजी सुरक्षा गार्ड महेशराठोर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित