बुलन्दशहर , जनवरी 07 -- उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिला के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में रंगदारी के लिए जान से मारने की धमकी देने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैखुर्जा के क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार ने बुधवार को खुर्जा नगर थाना की पुलिस और स्वाट टीम देहात द्वारा आसफपुर बम्बे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और पुलिस टीम को देखकर तेजी से मुड़कर भागने लगा। पीछा किए जाने पर कुछ दूरी पर उसकी बाइक फिसल गयी और वह गिर गया। इसके बाद खुद को पुलिस से घिरा उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई गोली चलायी, जो में बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान गौतमबुद्धनगर जिले में जेवर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी कासिम के तौर पर हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित