बुलन्दशहर , जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और गोली बारुद बरामद किये। पुलिस अधीक्षक नगर शंकरप्रसाद ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात्रि को सिकन्दराबाद पुलिस की टीम गुजर्र चौक पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध वैगनआर कार दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। कार चालक ने रुकने के बजाय तेज गति से भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने कार का पीछा किया तो कोहरे के कारण कार अनियंत्रित होकर गैसूपुर नहर के निकट सड़क से नीचे उतर गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित