बुलन्दशहर , नवंबर 17 -- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद जनपद बुलंदशहर में बीती रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी और हथियार आदि बरामद किये है।

क्षेत्राधिकार खुर्जा डॉक्टर पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 16/17 नवंबर की रात्रि को थाना खुर्जा नगर पुलिस कसैरू रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वह रुके नही तथा मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर रेलवे पुल की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।

अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें उनके दो अन्य साथियों सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान अमन, गोविन्द कन्जर ,शिवम और कन्हैया के रुप में हुई हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के अवैध असलहा, कारतूस, नकदी व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित