बुलंदशहर , अक्टूबर 3 -- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकंद्राबाद थाना क्षेत्र में बीती रात्रि एक युवक ने पड़ोसी की मासूम बेटी के साथ अश्लील छेड़छाड़ की। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने शनिवार को बताया कि सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में कल शाम साढ़े छह बजे दुर्गेश प्रताप सिंह उर्फ ओनी नामक एक कामुक युवक पड़ोस की चार वर्षीय बच्ची को दुकान से चीज दिलाने के बहाने गोद में उठाकर ले गया और उसके निजी अंगों के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची के रोने पर वह उसके घर छोड़ गया। बच्ची ने परिजनो को सारी बात बतायी जिसके बाद पिता ने इस बारे में दुर्गेश से बात की, तो उसने गाली-गलौज करते हुए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।
बच्ची के पिता ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। रात्रि दस बजे तक पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिये दबिश दी। बाद में पीड़िता के बयान दर्ज कर न्याय का आश्वासन देकर चली गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित