बुलन्दशहर , जनवरी 16 -- बुलन्दशहर के ककोड़ कस्बे में पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बसपा के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन इरशाद उर्फ भोलू की 70 लाख रुपये से अधिक कीमत की चल-अचल संपत्ति एवं दानिश की एक लाख 56 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत गैंगस्टर इरशाद उर्फ भोलू एवं दानिश की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क किया गया है। कुर्क की गई संपत्तियों में 113 वर्ग मीटर का आवासीय प्लॉट, एक स्कूटी तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल शामिल है।

पुलिस के अनुसार कुर्क किए गए 113.71 आवासीय प्लॉट एवं स्कूटी जिनकी अनुमानित कीमत करीब 68 लाख90 हजार 500 रुपये, तथा दानिश की बुलेट मोटरसाइकिल जिसकी कीमत करीब 1 लाख 56 हजार रुपये आंकी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित