बुलंदशहर , अक्तूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकन्द्राबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सिकन्द्राबाद थाना पुलिस बीती रात जेवर अड्डे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान जावेद निवासी थाना मसूरी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है। घायल को उपचार के लिये सीएचसी सिकन्द्राबाद में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित