बुलन्दशहर , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिला में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने घायलावस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलहा ,कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी शंकर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि कल देर रात को एक सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम वलीपुरा नहर के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की जांच कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करने पर वह मोटरसाइकिल को तेजी से मोड कर नहर की पटरी पर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और घेराबंदी करने पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे ।पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिनको घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित