बुलंदशहर , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के कस्बा अगौता में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर पर छापा मारकर लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के चार बोरे अवैध पटाखे बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि दीपावली पर्व पर अवैध व अत्यधिक विस्फोटक सामग्री के प्रयोग की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना अगौता पुलिस ने ग्राम अगौता निवासी पिन्टू के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान चार बोरे पटाखे तथा मानक से अधिक आवाज़ करने वाले विस्फोटक बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपी पिन्टू को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धारा 5/9बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह दीपावली पर पटाखे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से भंडारण कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित