बुलंदशहर , नवम्बर 15 -- बुलंदशहर ने दो सगी बहनों के अपहरण और बंधक बनाकर रखने के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर लिया है तथा आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी ऋजुल ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 27 जुलाई को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से एक ही परिवार की दो बहनें किसी बात पर नाराज़ होकर घर से नोएडा चली गई थीं। वहीं उनकी मुलाकात सुनील और सोनू नामक दो व्यक्तियों से हुई, जिन्होंने संवेदना जताने के बहाने उन्हें अपने साथ ले जाकर करीब चार महीने तक बंधक बनाकर रखा।

एएसपी के अनुसार दोनों अपहरणकर्ता देवरिया जिले के निवासी हैं और नोएडा में मजदूरी करते हैं। उन्होंने छोटी बहन की शादी कराकर 1.60 लाख रुपये ऐंठ लिए थे, जबकि बड़ी बहन की शादी भी एक अधेड़ व्यक्ति से तय कर दी गई थी जिसकी धनराशि अभी प्राप्त होना बाकी थी।

उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों बहनों को बरामद कर लिया और सुनील व सोनू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। सुनील कुशवाहा उर्फ सुनील मौर्य तथा उसका पुत्र सोनू जनपद देवरिया के थाना भटनी क्षेत्र स्थित ग्राम पूतरी के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित