हनुमागनढ़ , नवंबर 17 -- हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में स्थित गांव किकरवाली में अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी शराबी बेटे को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरिशंकर ने बताया कि आरोपी महेंद्र पाल सोनी उर्फ गोगिया (33) को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद महेंद्र पाल फरार हो गया था।।

उन्होंने बताया कि महेंद्रपाल शराब पीने का आदी है और उसका अपनी मां द्रोपती देवी (70) के साथ अक्सर झगड़े होते रहते थे। 13 नवंबर को उसने रात में सोते समय अपनी मां हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित