अलवर , दिसम्बर 26 -- राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने शहर के बस स्टैंड पर जयपुर से आ रही बुजुर्ग महिला यात्री से सोने के जेवर ठगकर फरार हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी अंतर्राज्यीय टप्पेबाजी गिरोह से जुड़े हुए हैं और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर बुजुर्ग महिला-पुरुषों को अपना शिकार बनाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अलवर सहित कई राज्यों में करीब 40 वारदातें करना स्वीकार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान में पहली बार इस तरह के संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित