धार , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश में धार जिले के ग्राम राजगढ़ में गुरुवार दोपहर दो शातिर बदमाशों ने आशीर्वाद दिलाने के बहाने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को झांसा देकर सोने की चेन और अंगूठी ठग ली। बदमाश वारदात से पहले दो अन्य स्थानों पर भी कोशिश कर चुके थे, जहां वे सफल नहीं हो पाए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चबूतरा चौक निवासी मीना पति मुकेश जैन गुरुवार को सब्जी खरीदकर लौट रही थीं। आदर्श सड़क स्थित विजय श्री मेडिकल के सामने एक बाइक सवार बदमाश ने उन्हें बताया कि कोई उन्हें बुला रहा है। महिला गोगादेव मंदिर के पास पहुंचीं तो दूसरा बदमाश उनसे मिला और कहा कि उसकी मां बीमार है तथा आशीर्वाद के लिए किसी वृद्ध महिला से 4 हजार रुपये दान करवाना है। बदमाश ने 4 हजार रुपये महिला को देकर उनकी सोने की चेन और अंगूठी कागज की पुड़िया पर रखने को कहा। महिला जैसे ही उनकी बातों में आई, दोनों बदमाश उन्हें झांसा देकर फरार हो गए।
माना जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने पहले चारभुजा मंदिर और शिव मंदिर पर भी वारदात करने की कोशिश की थी। गोगादेव मंदिर क्षेत्र से एक बदमाश सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस खोजबीन कर रही है।
राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित