मुरैना , नवंबर 24 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह एक वृद्ध ने खुदकुशी करने के लिए चंबल राजघाट पुल से नदी में छलांग लगा दी।
हालांकि उसने नदी में डूबने के डर से पुल के पिलर को कसकर पकड़ लिया। इस दौरान उसके शरीर का आधा हिस्सा नदी के पानी में था। इसके साथ ही बुजुर्ग डूबने से बचने के लिए जोर जोर से पुकारने लगा।
इसके बाद वहां उपस्थित वनकर्मियों ने वोट से रेस्क्यू कर उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वृद्ध परिवार से पीड़ित बताया जाता है, इसलिए उसने खुदकुशी करने के लिए ही चंबल में छलांग लगाई थी, लेकिन समय रहते वन विभाग की टीम ने उसे नदी से जीवित निकाल लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित