सरगुजा , अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कुम्हरता घाघी गांव में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना दरिमा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घटना के महज चंद घंटों बाद आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

घटना 22 अक्टूबर की रात की है, जब आरोपी करीमन मझवार (42 वर्ष) और जय श्याम मझवार (28 वर्ष) ने बकरी चोरी की योजना बनाकर पीड़ित रिमा लकड़ा (65 वर्ष) और उनकी पत्नी उर्मिला लकड़ा (60 वर्ष) के घर में प्रवेश किया। आरोपियों ने रात में वहीं ठहरने का बहाना बनाया और देर रात जब दंपति सो रहे थे, तब घर में रखी कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। दोनों बुजुर्गों की इस हमले में मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी एक बकरी को लेकर फरार हो गए। 23 अक्टूबर की सुबह ग्रामीणों ने दंपति के शवों की सूचना पुलिस को दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 अक्टूबर को आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्ज़े से हत्या में इस्तेमाल की गई दो कुल्हाड़ियां बरामद की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित