नयी दिल्ली , नवम्बर 18 -- दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम की ओर से बुक्ड संपत्तियों में बिजली के मीटर लगाने की अनुमति देने से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा।
श्री सूद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में भाजपा के सरकार बनाने के मात्र आठ से दस महीनों के भीतर ही दिल्ली के कई लंबित मुद्दों का समाधान तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में बिजली कनेक्शन पर लगी वर्षों पुरानी रोक हटाई गयी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सोमवार को दिल्लीवासियों को बुक्ड संपत्तियों पर बिजली कनेक्शन देने के फैसले से दिल्ली में रहने वाले बहुत से लोगों को राहत मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित