कोरबा, अक्टूबर 25 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा में बांगो थाना क्षेत्र के बुका पिकनिक स्पॉट में मछली पालन का कार्य कर रहे एक कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान आशीष मरावी (24) निवासी मेलनाडीह खुंटाघाट, थाना रतनपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, आशीष बुका के कॉटेज हाउस में रहकर महिला समिति द्वारा संचालित मछली पालन परियोजना में कार्यरत था। शुक्रवार सुबह वह अपने दो साथियों के साथ बुका डेम में फाउटिंग हाउस की मरम्मत के लिए गया था। काम समाप्त होने के बाद तीनों रस्सी के सहारे वापस लौट रहे थे, इसी दौरान आशीष अचानक संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में जा गिरा।

दोनों साथियों ने उसे बचाने की कोशिश में पानी में छलांग लगाई, लेकिन वे असफल रहे। काफी देर तलाश के बाद जब आशीष नहीं मिला तो घटना की सूचना बांगो थाना पुलिस को दी गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, वहीं जिला प्रशासन ने नगर सेवा के गोताखोर दल को बुलाया। टीम के आठ सदस्यों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और कई घंटों की मशक्कत के बाद शनिवार सुबह शव को लगभग 20 फीट गहराई से कांटे के सहारे बाहर निकाला गया।

थाना प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आशीष की अचानक तबीयत बिगड़ने से वह पानी में गिरा। पुलिस ने साथियों और परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बताया गया कि मृतक और उसके दोनों साथी एक ही गांव के निवासी हैं और बुका में रहकर मछली पालन का कार्य करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित