खजुराहो , अक्टूबर 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी एक बार फिर साकार हुई है। दीपावली के अवसर पर बुंदेलखंड की जनता को एक और बड़ी सौगात मिली है। खजुराहो से बनारस के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में स्वीकृति पत्र जारी किया है।
खजुराहो सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को भेजे गए पत्र में ट्रेन का शेड्यूल भी साझा किया गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे खजुराहो से रवाना होगी, महोबा और बांदा होते हुए शाम 6:13 बजे चित्रकूटधाम पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन प्रयागराज और विंध्याचल से होकर रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का बुंदेलखंड की जनता के प्रति विशेष स्नेह और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।" उन्होंने बुंदेलखंडवासियों की ओर से दोनों नेताओं का आभार व्यक्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित