प्रयागराज , नवंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के उत्तर शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झांसी से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में धुआं उठने से हड़कंप मच गया। शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस पहुंचते ही जनरल बोगी के यात्री ने डिब्बे में आग लगने का शोर मचाते हुए नीचे उतरने लगे, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। वहां पहुंचे आरपीएफ जवानों और रेलवे कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए जिस कोच में धुआं उठ रहा था। वहां से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रेन को स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक रोका गया।
शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह लगभग 5:30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस पहुंची। यात्रियों ने डिब्बे में आग लगने का शोर मचाया। शोर सुनकर स्टेशन मास्टर व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। ट्रेन के पीछे गार्ड के बगल जनरल कोच के अंदर से धुआं उठ रहा था। रेलवे स्टाफ ने अग्निशमन यंत्र से उठते धुएं को बुझाने का काम किया।जिसके कारण करीब एक घंटे तक स्टेशन पर ट्रेन रुकी रही, यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता के चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं कुछ लोग विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे है।
ट्रेन लगभग एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। रेलवे कर्मचारियों ने प्रभावित डिब्बे के यात्रियों को उतारकर दूसरे डिब्बे में बैठाया। इसके बाद ट्रेन को प्रयागराज जंक्शन के लिए रवाना किया गया। मौके पर स्टेशन प्रबंधक प्रकाश चंद्र झा,ने बताया कि सभी उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था और आग पर जल्द काबू पा लिया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित