बेंगलुरु , जनवरी 04 -- भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) सांसद एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार वीबी जी राम जी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में गरीब दिहाड़ी मजदूरों को गुमराह कर रही है।

श्री बोम्मई ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , "मनरेगा योजना के तहत पहले श्रमिकों को सालाना 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया था। उसे अब वीबी जी राम जी योजना के तहत बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। ये 125 दिन कैसे वितरित किये जायेंगे इसका निर्णय ग्राम पंचायतें स्वयं करेंगी, लेकिन श्रमिकों के बीच राज्य सरकार यह डर फैला रही है कि यह निर्णय केंद्र सरकार करेगी।"उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत श्रमिकों को 60 दिनों तक कृषि गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति है, ताकि किसानों को समर्थन मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रावधान पर राज्य सरकार की आपत्ति 'किसान विरोधी' और 'कृषि विरोधी' रुख को दर्शाती है, जबकि यह उपाय देश भर के किसानों की मांग के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को 125 दिनों के रोजगार के अलावा बाकी दिनों में अन्य रोजगार क्षेत्रों में भाग लेने की आवश्यकता होती है।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोम्मई ने कहा कि इस योजना के तहत मजदूरों को एक से दो हफ्ते के अंदर मजदूरी का भुगतान करना जरूरी है। उन्होंने हालांकि दावा किया कि राज्य सरकार यह झूठ बोलकर कि फंड नहीं मिल रहा है, लोगों को इसमें हिस्सा लेने से रोक रही है। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत फर्जी मजदूरों के नाम पर मजदूरी लेने सहित भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी के तहत बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी शुरू करने का मकसद ऐसी गड़बड़ियों को रोकना था, लेकिन राज्य सरकार इसे धोखे का संभावित जरिया बताकर गलत तरीके से पेश कर रही है।

श्री बोम्मई ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें 60:40 अनुपात में फंड को साझा कर रही हैं। योजना का उद्देश्य अधिक लोगों को लंबे समय तक रोजगार प्रदान करना है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वह केंद्र को दोष देने के बजाय किसानों और श्रमिकों की मदद करने के लिए अपव्यय, अनुत्पादक खर्च और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाये। उन्होंने यह भी कहा कि वीबी जी राम जी के तहत 125 दिनों का रोजगार प्रदान करने से ग्रामीण बेरोजगारी का समाधान होगा, भ्रष्टाचार समाप्त होगा और गरीब श्रमिकों के लिए सम्मानजनक रोजगार और समय पर मजदूरी सुनिश्चित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित