झुंझुनू, नवम्बर 10 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनू इकाई ने सोमवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के चिड़ावा ब्लॉक के दो अधिकारियों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

एसीबी ने ब्लॉक परियोजना प्रबंधक चिड़ावा प्रभारी रेणुका और पशुधन संदर्भ व्यक्ति सुलताना कलस्टर धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। धर्मेंद्र यह राशि रेणुका के कहने पर लेने आया था। दोनों एक महिला कर्मचारी से पिछले करीब नौ महीने के बकाया वेतन बिलों और सर्वे के भुगतान को पास करने की एवज में रिश्वत की मांग रहे थे।

(एसीबी) चौकी झुंझुनू के पुलिस उपाधीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि (एसीबी) चौकी झुंझुनू को एक महिला कर्मचारी ने शिकायत की कि उसके नौ महीने के वेतन भुगतान के बिलों को पास करने और सर्वे के भुगतान की एवज में वेतन बिलों के अनुमोदन की जिम्मेदारी संभाल रहे ब्लॉक परियोजना प्रबंधक चिड़ावा प्रभारी रेणुका और संदर्भ व्यक्ति धमेंद्र उससे कुल 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर पीड़िता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। धर्मेंद्र ने यह राशि रेणुका के कहने पर ली। ब्यूरो की आगे कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित