नैनीताल , जनवरी 01 -- बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में नैनीताल जिले ने पूरे उत्तराखंड में तीसरे स्थान हासिल किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 की गत त्रैमासिक रिपोर्ट में नैनीताल जिला बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में प्रदेश में 13वें स्थान पर था।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन से जुड़े विभागों की नियमित समीक्षा की और बेहतर कार्य निष्पादन एवं प्रभावी निगरानी की।
नियोजन विभाग की ओर से जारी त्रैमासिक आंकड़ों के अनुसार नैनीताल जिले ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है और तीसरा स्थान हासिल किया है। स्वास्थ्य, वन विभाग समेत कुल छह विभागों ने बी श्रेणी हासिल की। जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में भी जिले ने बी श्रेणी हासिल की है।
जिलाधिकारी श्री रयाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित