मधुबनी , नवंबर 21 -- बिहार के मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले किसी विधायक को बीस साल बाद मंत्री पद मिला है।
बिहार में चुनाव के बाद मंत्रिमंडल की जारी हुई पहली सूची में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खजौली से विधायक अरुण शंकर प्रसाद का नाम शामिल है। श्री प्रसाद हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने हैं। इसके साथ ही खजौली विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले किसी विधायक को बीस साल बाद बिहार सरकार में मंत्री का पद मिला है। इससे पहले इस विधानसभा क्षेत्र से सन् 1985 में कांग्रेस टिकट से जीते बिलट पासवान विहंगम पशुपालन मंत्री, सन् 2000 में राजद से जीते आर एल राम रमण को शिक्षा मंत्री बनाया गया। उसके बाद अब भाजपा के टिकट पर जीते अरुण शंकर प्रसाद को मंत्री बनाया गया है।
लंबे अर्से बाद खजौली विधानसभा क्षेत्र से किस के मंत्री बनाए जाने पर इस क्षेत्र के लोगों की उम्मीद जगने लगी है।
अरुण शंकर प्रसाद को मंत्री बनाए जाने पर इस क्षेत्र के लोगों ने अलग-अगल प्रतिक्रियाएं दी हैं। भाजपा नेता अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह ने बताया कि खजौली विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि बीस साल बाद यहां के विधायक को मंत्री बनाया गया है।अरुण शंकर प्रसाद के मंत्री बनने से इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। विगत वर्षों में विकास यात्रा में जो भी कमी रह गई है, उसके पूरे होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जयनगर को अनुमंडल का दर्जा तो मिला, लेकिन न्यायालय तथा जेल का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में महिला डिग्री कालेज शुरू होना चाहिए और वर्त्तमान डीबी कॉलेज में बीटेक,बीएड,आईटीआई और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित