पटना , अक्टूबर 06 -- बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि पिछले बीस वर्षो में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार जो काम नहीं कर पाई है, उसे महागठबंधन की सरकार बीस महीनों में पूरा कर के दिखाएगी और सभी के सहयोग से बेहतर तथा विकसित बिहार बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
श्री यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और आगामी 06 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी। उन्होंने बिहार की जनता के नाम एक पत्र लिखा है जिसमे कहा कि चौदह नवंबर की तारीख ऐतिहासिक होगी।
श्री यादव ने अपने पत्र को 'एक्स' पर साझा किया और लिखा कि चौदह नवंबर 2025, इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है। इतिहास के पन्नों को भविष्य में जब भी पलटा जाएगा, तो यह तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत बनकर हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दिखेगी।"श्री यादव ने कहा कि "परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है। बस अब पूरे मनोयोग, समस्त ऊर्जा का संचय कर प्रत्येक बिहारवासी को महागठबंधन की सरकार बनाने में जुट जाना है। उन्होंने कहा कि बदलाव को आतुर बिहार बीस साल बाद अब परिवर्तन के लिए वोट करेगा। देश में सबसे अधिक युवाओं की आबादी वाले प्रदेश के युवा इस बार बेरोजगारी को खत्म करने के लिए वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनाने के बाद बिहार में एक भी ऐसा घर नहीं बचेगा, जिसमें कोई युवा बेरोजगार रहेगा। उन्होंने कहा कि बीस वर्षों में जो काम यह सरकार नहीं कर पाई है, अब वह हम बीस महीनों में करके दिखाएंगे और सबके सहयोग से बेहतर, विकसित और नया बिहार बनायेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित