ढाका , नवंबर 29 -- बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) नीलामी की फाइनल ड्राफ्ट सूची से पिछले संस्करण में फिक्सिंग मामले से लिप्त पाये गये आठ क्रिकेटरों को बाहर कर दिया है। इससे पहले बीपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और मौजूदा बीसीबी के उपाध्यक्ष शखावत हुसैन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा था कि वे खिलाड़ी ड्राफ्ट की फाइनल लिस्ट में दागी क्रिकेटरों को नहीं रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टूर्नामेंट के आने वाले संस्करण में कोई फिक्सिंग विवाद ना हो।

रविवार को वेबसाइट पर प्रकाशित फ्रेंचाइजी को भेजी गई खिलाड़ियों की सूची के अनुसार बीसीबी इंटीग्रिटी यूनिट की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई लेटेस्ट लिस्ट से कम से कम आठ क्रिकेटर गायब हैं, जिसके प्रमुख एलेक्स मार्शल हैं।

अनामुल हक बिजॉय, मोसद्दक हुसैन, शोफिउल इस्लाम, अलाउद्दीन बाबू, सुंजामुल इस्लाम, मिजानुर रहमान और निहादुज्जमां, मुनीर हसन खान को फाइनल ड्राफ्ट सूची से बाहर किया गया है। ये खिलाड़ी बीपीएल के पिछले संस्करण में मैच फिक्सिंग से जुड़े मामले में अपनी एक्टिविटीज की वजह से रेड फ्लैग जोन में पाए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित