कोलकाता , दिसंबर 06 -- बीरभूम जिले के नानूर के थुपसुरा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बूथ अध्यक्ष रासबिहारी सरदार (50) की एक विरोधी गुट के अचानक हमले में बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हमले में उनके बेटे समेत पांच अन्य लोग भी घायल हो गए।

घायलों को पुरबा बर्धमान जिले के मंगलकोट में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना तब हुई जब हमलावर और पीड़ित एक गांव के मंदिर के आंगन में बैठकर समुदाय से जुड़ी समस्याओं पर बात कर रहे थे। बिना किसी चेतावनी के एक विरोधी गुट के सदस्यों ने हिंसक होकर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। रासबिहारी सरदार के सिर पर चोट लगी, वे तुरंत जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित