बीरगंज , जनवरी 06 -- नेपाल के पारजा जिले के बीरगंज शहर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने के बाद लगाया गया कर्फ्यू मंगलवार को हटा लिया गया।

नेपाल न्यूज़ की ओर से प्रकाशित ख़बर के अनुसार, सभी पार्टियों और पक्षों ने मंगलवार को एक बैठक में हिस्सा लेकर बीते कुछ रोज़ से चल रहे विरोध प्रदर्शन खत्म करने का फैसला लिया, जिसके बाद कर्फ्यू दोपहर 15:30 बजे हटा लिया गया।

रिपोर्ट में पारसा के मुख्य जिला अधिकारी भोला दहाल के हवाले से कहा गया कि सभी पक्षों ने बीरगंज में कोई भी विरोध प्रदर्शन न करने का वादा किया है, जिसके बाद कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया।

उल्लेखनीय है कि कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर एक धार्मिक समुूदाय के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक बातें कही थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे समुदाय के शरारती तत्वों ने एक धर्मस्थल में तोड़फोड़ की। बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल से लगे इस शहर में एक समुदाय के लोगों ने धर्मस्थल में तोड़फोड़ के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया तो हालात बिगड़ गये। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिये आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रशासन ने सोमवार शाम छह बजे शहर में कर्फ्यू लगा दिया, जिसे बाद में आज अपराह्न एक बजे तक बढ़ा दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित