शिवपुरी , नवंबर 20 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर स्थित एक गौशाला में लंपी वायरस से गंभीर रूप से पीड़ित एक गाय को नंदी बैल का रक्त चढ़ाया गया, जिससे आज उसकी हालत में सुधार हुआ है।

गौशाला की देखरेख करने वाले धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर एल आर शर्मा की देखरेख में पशु चिकित्सकों द्वारा शिवपुरी जिले में पहली बार एक बीमार गाय को एक स्वस्थ बैल का दो यूनिट खून निकाल कर चढ़ाया गया। लगभग 15 दिन पहले इस बीमार गाय को गौशाला में लाया गया था, लेकिन जब इसे आराम नहीं मिला तो इसका खून टेस्ट कराया गया।

उन्होंने बताया कि गाय के रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी आई। जिसके बाद इसी गौशाला के एक स्वस्थ नंदी बैल का भी ब्लड टेस्ट कराया गया। वह पूर्ण रूप से स्वस्थ निकला, जिसके बाद कल उसका दो यूनिट खून निकाल कर लगभग 8 से 10 घंटे में बीमार गाय को चढ़ाया गया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि रक्त चढ़ाने के बाद गाय तेजी से स्वस्थ होने लगी।

शिवपुरी जिले में इस तरह का उपचार पहली बार सफलतापूर्वक किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित