लखनऊ , नवंबर 17 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाबू बनारसी दास (बीबीडी) विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह बस्ती के दौरे पर रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय, लखनऊ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में विश्वविद्यालय के छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी तथा कुलपति श्री विपिन सागर दास स्वागत करेंगे।

दीक्षांत समारोह के बाद मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे 5, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से कार द्वारा रवाना होंगे और 1:05 बजे लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड, लखनऊ पहुँचेगे। यहां से वे राजकीय हेलिकॉप्टर द्वारा जनपद-बस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का दोपहर 1:55 बजे बस्ती पहुँचने का समय निर्धारित है, जहाँ वे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित