चुरु , नवंबर 19 -- राजस्थान में चुरु जिले के बीदासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए के ठिकाने का पर्दाफाश करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके सात लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की है।

यह कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और बीदासर थाना पुलिस की संयुक्त दल द्वारा कल देर रात को अंजाम दी गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए कुल सात लाख 39 हजार 800 रुपये की नकदी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बुधवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बीदासर में प्रजापति कार बाजार में ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा है। इस पर पुलिस दल ने मंगलवार को देर रात मौके पर छापा मारकर दस लोगों को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 10 लोगों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपयों में जगदीश प्रजापत (40), नंदकिशोर प्रजापत (36), महावीर प्रजापत (42),बाबूलाल प्रजापत (40) राजेश नाई (45) , जगदीश प्रजापत (54), राजकुमार नाई (47), पन्नालाल जाट (50), देवराज प्रजापत (46) और कृष्ण गोपाल डागा (38) शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित