बीड , नवंबर 18 -- महाराष्ट्र में बीड जिले के नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया राजनीतिक उठापटक के बीच संपन्न हुई तथा अंतिम क्षणों में हुए गठबंधनों और दलीय फेरबदल ने स्थानीय निकायों में मुकाबले का रुख बदल दिया है।

उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर लंबे समय से बनी अनिश्चितता से बढे ऊहापोह के बीच सबसे चौंकाने वाला घटनाक्रम परली में देखने को मिला, जब भाजपा की मंत्री पंकजा मुंडे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक धनंजय मुंडे ने मंच साझा किया। पर्यवेक्षकों ने उसे 'मुंडे गठबंधन' का नाम दिया। इस गठबंधन ने क्षेत्रीय राजनीतिक मंचों पर चर्चा का विषय बना दिया है। अंबाजोगाई और जियोराई में जहां सीधी टक्कर होने की उम्मीद है, वहीं बीड नगर परिषद में चतुष्कोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित