बीजापुर , नवंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अब डिजिटल कनेक्टिविटी की नई रोशनी फैलने लगी है। लंबे समय से संचार सुविधा से वंचित ग्रामीण इलाकों में अब मोबाइल नेटवर्क की पहुंच बन रही है जिससे शासन की योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, ऑनलाइन शिक्षा और डिजिटल लेन-देन तक ग्रामीणों की सीधी पहुँच संभव हो पाई है।
जिले की कुल 170 ग्राम पंचायतों में से 102 ग्राम पंचायतों तक अब मोबाइल नेटवर्क की सुविधा पहुंच चुकी है, जबकि शेष 68 ग्राम पंचायतों में नेटवर्क विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है। संचार मंत्रालय की यूनीवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड परियोजना के अंतर्गत बीएसएनएल और जियो कंपनियों द्वारा जिले के 330 गांवों में मोबाइल टॉवर स्थापित करने की योजना बनाई गई है। अब तक 69 ग्रामों में टॉवर स्थापना कार्य पूर्ण हो चुका है, वहीं आठ ग्रामों में कार्य अंतिम चरण में है।
यह उपलब्धि विशेष रूप से बीजापुर जैसे वनाच्छादित और माओवाद प्रभावित जिले के लिए एक बड़ी तकनीकी प्रगति मानी जा रही है। मोबाइल नेटवर्क सुविधा से अब ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं की जानकारी त्वरित रूप से मिल रही है, साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग, टेलीमेडिसिन, ई-गवर्नेंस और शिक्षा से जुड़ी सेवाओं का लाभ भी आसानी से लिया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित