बीजापुर , दिसंबर 19 -- छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत इंद्रावती इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है और मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद किये गये हैं।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को आदवाड़ा-कोटमेटा के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही डीआरजी के जवान आगे बढे तभी माओवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवानों ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गाेलीबारी जारी है।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि आज सुबह लगभग छह बजे से डीआरजी बीजापुर और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से हथियारों सहित एक माओवादी का शव बरामद किया गया है। क्षेत्र में अभी भी तलाश अभियान जारी है।

पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की शिनाख्त एसीएम फगनू माड़वी (35) के रूप में की गई है और वह ग्राम गोरना, थाना बीजापुर, जिला बीजापुर का निवासी था। फगनू माड़वी भैरमगढ़ एरिया कमेटी में एसीएम के पद पर सक्रिय था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बरामद सामग्री में .303 रायफल के साथ एक मैगजीन व तीन राउंड, 9 एमएम पिस्टल के साथ एक मैगजीन व नौ राउंड, दो स्कैनर सेट, रेडियो, मेडिकल किट, कार्डेक्स वायर, माओवादी पिट्ठू, पिस्टल पाउच तथा माओवादी पर्चे शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित