बीजापुर , जनवरी 07 -- छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर मंगलवार देर रात एक गदामल्ली चौक नयापारा मिंगाचल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा वाहन आग की लपटों में घिर गया। आग की तेज लपटों और धुएं से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पलटते ही उसमें से चिंगारियां उठने लगीं और कुछ ही मिनटों में आग भड़क उठी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर मौजूद नहीं मिला, जिससे उसके लापता होने की खबर सामने आई। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने से पहले चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई हो, हालांकि समाचार लिखे जाने तक चालक का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित