बीजापुर , नवम्बर 08 -- छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार बीजापुर जिले में ग्राम पंचायत सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत बीजापुर द्वारा आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य शासन के पंचायत संचालनालय, नया रायपुर से प्राप्त पत्र के मुताबिक ग्राम पंचायत सचिव के कुल पांच रिक्त पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पदों की भर्ती केवल बीजापुर जिले के स्थानीय निवासियों के लिए की जाएगी, ताकि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के साथ रोजगार के अवसर मिल सकें।
आवेदन प्रक्रिया 10 से 28 नवम्बर 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थियों को अपने आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजने होंगे। आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर को 28 नवंबर की शाम पांच बजे तक प्राप्त हो जाने चाहिए।
जिला पंचायत बीजापुर ने यह भी स्पष्ट किया है कि अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता मानदंड, पदों की संख्या, आरक्षण व्यवस्था तथा दिशा-निर्देश जिले की आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं नियमानुसार संपन्न की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और पंचायत स्तर पर सुचारु प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित